मेरठ, दिसम्बर 23 -- पिलखुवा के पशु कारोबारी को हनीट्रैप में फंसा मेरठ के काजीपुर में बुलाया गया। यहां उसकी अश्लील वीडियो बनाई और बंधक बनाकर 10 लाख की फिरौती मांगी। पशु कारोबारी ने दो दोस्तों को मेरठ बुलाया। इसी दौरान मकान में झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। छानबीन में मामला हनीट्रैप और फिरौती वसूलने का निकला। घटनाक्रम में हिस्ट्रीसीटर सागर भारती का नाम भी सामने आया है। लोहियानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पिलखुवा निवासी शान पशु कारोबारी है। शान के मोबाइल पर 8 दिन पहले एक नंबर से मिस कॉल आई। कॉल बैक करने पर सरधना के ग्वाली खेड़ा गांव की शशि से शान की बात होने लगी। सोमवार शाम शशि ने काजीपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर सागर भारती के आवास पर मिलने बुलाया। उस समय घर पर शशि अकेली थी। शान के मकान पर पहुंचने के कुछ स...