हापुड़, नवम्बर 19 -- जिला गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव नहाली निवासी एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने 66 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस ठगी को शातिर ठगों ने उस वक्त अंजाम दिया, जब वह पिलखुवा स्थित एसबीआई बैंक में अपने रुपये जमा करने के लिए आया था। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव नहाली निवासी अनस ने बताया कि 12 नवंबर को वह पिलखुवा स्थित एसबीआई बैंक में अपने खाते में 66 हजार रुपये जमा कराने के लिए आया था। जब वह बैंक में रुपये जमा करने का फार्म भर रहा था, तभी उसके पास एक युवक आकर बैठ गया। उसने कहा कि उसे भी बैंक में तीन लाख रुपये जमा करने हैं, जिसका फार्म पीड़ित से भरवाने के लिए कहा। थोड़ी देर में उसके साथ का दूसरा युवक भी मौके पर आ गया। पीड़ित ने बताया कि पास में बैठा युवक उसे अपने साथ बैंक से बाहर ल...