हापुड़, नवम्बर 24 -- कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी चौकी स्थित जिंदल नगर फैक्ट्री में बिहार के जिला वैशाली के गांव नौरंगपुरी निवासी मंदनकुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार, मंदनकुमार पिछले दो सालों से जिंदल नगर स्थित फैक्ट्री में काम करता था। सोमवार सुबह उसने कमरे में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद उसके अन्य साथी कमरे में पहुंचे तो मंदन को फांसी पर लटके देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने आनन फानन में फैक्ट्री के अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों को सूचना दी। आत्महत्या की वारदात की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह, छिजारसी चौकी प्रभारी महंतराज यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। फॉर...