हापुड़, नवम्बर 1 -- पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में किराये पर रहने वाले एक व्यक्ति के साथ मकान मालिक और उसके भांजे ने हॉकी और लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। इसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव खेड़ा में रहने वाले दीपक कुमार के घर में बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भैना निवासी गौरव किराये पर रहता है। 29 अक्तूबर को गौरव के कमरे पर उसके बहनोई प्रदीप और उसका भाई सागर किसी काम से आए हुए थे। आरोप है कि तभी मकान स्वामी दीपक और उसका भांजा दिवाकर हाथों में हॉकी और लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच गए। इससे पहले कि गौरव कुछ समझ पाता, तब तक आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच कर दी। विरोध करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इस मारपीट में उसके सिर और हाथ में ग...