अमरोहा, मई 10 -- गंगेश्वरी ब्लॉक के गांव पिलखंड वाली मिलक में मुख्य मार्ग पर पसरी कीचड़ व गंदगी के चलते ग्रामीणों का आवागमन दुश्वार है। बताया जाता है कि यह सड़क लोक निर्माण विभाग के तहत आती है। सड़क नीचे होने के कारण व जल निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से यहां पानी भरा हुआ है। बरसात के दिनों में कई फीट तक पानी भरा रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण के अधिकारियों से कई बार शिकायत करते हुए समस्या समाधान की गुहार लगाई गई लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी सूख जाने की वजह से फिलहाल मार्ग पर कीचड़ पसरी हुई है। दो पहिया वाहन कीचड़ में फिसल कर गिर रहे हैं। स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं। महिला भी कूड़ा डालने व खेतों पर आने-जाने के लिए इसी रास्ते का प्रयोग करती हैं। ग्...