सहारनपुर, नवम्बर 21 -- पिलखनी स्थित एक नाई की दुकान में अज्ञात बदमाशों ने शटर काटकर हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना गुरुवार की रात को हुई, जब दुकान मालिक असवद अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे जब असवद अपनी दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान का शटर कटा हुआ था और अंदर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित पुलिस चौकी पर इसकी सूचना दी। असवद ने पुलिस को बताया कि बदमाश दुकान से इनवर्टर, बैट्री, बाल काटने की दो मशीनें और गल्ले में रखी छह हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...