पलामू, फरवरी 24 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड के पिरोजी गांव स्थित प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने रविवार को शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद(बिहार) जिले के जैविक विविधता उद्यान एवं चपरा के पंचदेव धाम मंदिर का भ्रमण किया। स्कूली बच्चों ने संबंधित जानकारी प्राप्त करने के बाद विभिन्न व्यंजनों का भी आनंद उठाया। हेडमास्टर नीरज पाठक ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। पढ़ाई के साथ घुमना भी जरूरी है, इससे काफी कुछ सीखने को मिलता है। सीआरपी अजित मिश्रा, शिक्षक संजय शर्मा, देववंश प्रसाद, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुप्ता साव ने भी शैक्षणिक भ्रमण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...