मधुबनी, जुलाई 23 -- घोघरडीहा। घोघरडीहा चिकना रेल खंड के पिरोजगढ़ स्थित पुल संख्या 126 के निकट मंगलवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे एक विक्षिप्त युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना घोघरडीहा स्टेशन एवं घोघरडीहा थाने को दी। सूचना पर घोघरडीहा थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के तिलाठ गांव निवासी मुकुन्द कुमार मिश्रा(30 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुकुन्द कुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह अहले सुबह घर से बिन बताए निकल गया था। वह घूमते-घूमते पिरोजगढ़ आ गया और रेल पटरी पर पैदल जा रहा था। इसी दौरान पुल नंबर 126 के निकट ट्रेन की चपेट ने आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, मुकुन्द कुमार की मौत से ...