हाजीपुर, फरवरी 2 -- गौरौल । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के पिरोई दुर्गास्थान के पास शुक्रवार की देर रात एक बड़े कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये के कपड़े के साथ अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। दुकानदार मुकेश राय प्रतिदिन की तरह प्रतिष्ठान बंद कर उसी भवन के ऊपरी तल्ला आवास में चले गए। अचानक आग की लपटें दुकान में देख लोगों ने हल्ला किया तब तक पूरे दुकान सहित भवन में आग की लपट तेज हो गई। आग को देख दुकानदार एवं उसकी पत्नी संगीता देवी अपने आपको बचाने के लिए छत से नीचे उतरने के क्रम में जख्मी हो गईं। घटना की जानकारी पर मुखिया प्रमोद सिंह, ज़िला पार्षद मनोज ठाकुर, उप प्रमुख रोहित सिंह पहुंचे और पीड़ित परिवार से भेंटकर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। लोगों ने बताया कि यह कपड़ा दुकान क्षेत्र की सबसे बड़ी दुकान थी। क्षति का आकलन किया जा रहा है।

हिंदी ...