बागेश्वर, फरवरी 28 -- बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने चीड़ बाहुल्य वन क्षेत्रों में पिरूल एकत्र कर ब्रिकेट्स यूनिट की स्थापना के निर्देश दिए। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तीनों विकास खंडों के दो-दो जगह पर यूनिट स्थापना के लिए स्वयं सहायता समूहों के चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए। तांकि उनसे सरकार द्वारा निर्धारित दरों ब्रेकेट्स बनाकर उचित निस्तारण के लिए भेजा जा सके। समूहों को आत्मनिर्भर बनाकर वनाग्नि नियंत्रण में उनकी भूमिका सुनिश्चित की जा सके। यह निर्देश उन्होंने वनाग्नि घटनाओं की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर बैठक में दिए। संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए वनाग्नि के प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भटगांई ने जिला आपदा परिचालन केंद्र को वन विभाग के मास्टर कंट्रोल रूम से जोड़ने के भी निर्देश दिए। ...