हजारीबाग, अगस्त 21 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। बनासो पंचायत के पिरिंजियाटांड वन रक्षाबंधन सह पर्यावरण मेला की तैयारी को लेकर बुधवार को आयोजनस्थल पर बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश राम तथा संचालन कोषाध्यक्ष लालू किस्कू ने किया। बैठक में बताया गया कि आगामी 7 सितंबर को पिरिंजियाटांड वन महोत्सव के तहत रक्षाबंधन एवं भव्य पर्यावरण मेला का आयोजन किया जाएगा। इसे सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि पिरिंजियाटांड में बनासो एवं चानो पंचायत के ग्रामीणों द्वारा बीते 17 वर्षों से संयुक्त रूप से वन महोत्सव मनाया जाता रहा है। इसमें वन देवी की पूजा-अर्चना के बाद स्कूली बच्चों एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पर्यावरण जागरूकता संबंधित कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, संबोधन, नाटक मंचन आदि आयोजित किए जाते है। प्रत्येक वर्ष की...