ललितपुर, जून 24 -- फोटो- 12 कैप्सन- समर कैंप के समापन अवसर पर पिरामिड बनाते किशोर पिरामिड बना शारीरिक संतुलन का छात्रों ने किया प्रदर्शन श्री भारत सेवा मण्डल व्यायामशाला में आयोजित हुआ समर कैम्प विश्व योग दिवस के मौके पर छात्रों का किया सम्मान, उत्साहवर्धन ललितपुर। श्री भारत सेवा मंडल व्यायामशाला के तत्वावधान में आयोजित समर कैंप का समापन विश्व योग दिवस के अवसर पर भारत व्यायामशाला जगदीश मंदिर परिसर में हुआ। इस दौरान छात्रों ने बेहतरीन करतब दिखाकर अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे मौजूद लोग रोमांचित हो उठे। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष मनमोहन जड़िया ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि भारत व्यायामशाला सन् 1940 से आज 84 वर्षों तक अनवरत व्यायाम प्रशिक्षक, युवाओं को सद्मार्ग पर लाने का कार्य कर रही है। यहां सभी विधाओं का प्रशिक्षण छात्रो...