चतरा, नवम्बर 27 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। संविधान दिवस के अवसर पर पिरामल फाउंडेशन के द्वारा कोनी पंचायत में पंचायत स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता व प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बीपीओ दीपक मेहरा व पिरामल फाउंडेशन के फेलो पुष्पाजंलि कुमारी शर्मा ने किया। इस आयोजन में पकरिया विद्यालय में पंचायत के हाई स्कूल कोनी, एमएस पकरिया , एमएस जबेर एमएस बन्थु के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता व प्रभात फेरी का आयोजन में भाग लिया। आयोजन पकरिया विद्यालय में किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस मौके पर कोनी पँचायत के मुखिया सह मुखीया संघ अध्यक्ष रंजय भारती बीपीओ दीपक मेहरा पुष्पाजंलि कुमारी शर्मा शिक्षक रवि रंजन, रवि पांडेय विवेक कु...