औरंगाबाद, फरवरी 23 -- किसी भी क्षेत्र के विकास में बाजार मील का पत्थर साबित होता है। ये बातें मदनपुर प्रखंड के पिरवां पंचायत अंतर्गत करमडीह-कोसडीहरा मोड़ पर बाजार का उद्घाटन करते हुए पिरवां पैक्स अध्यक्ष विनोद सिंह ने कही। कहा कि अगर जमीन होती है तो यहां पैक्स गोदाम का निर्माण कराया जाएगा। मुखिया जनेश्वर यादव ने कहा कि पंचायत विकास कोष से बाजार में शेड, चापाकल, शौचालय आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और तथा छायादार व फलदार पौधे लगाए जाएंगे। दुकानदारों की सुरक्षा बाजार समिति सदस्य करेंगे। सीसीटीवी कैमरे से यहां की निगरानी होगी। बाजार प्रत्येक रविवार व बुधवार को लगेगा। यहां रोजमर्रा की सामग्रियां मिलेंगी। शिक्षक महावीर यादव ने कहा कि यब बाजार जल्द ही बड़ा रूप लेगा। सामाजिक कार्यकर्ता कुमार रविराज ने कहा कि बाजार की सुरक्षा सभी लोग मिल-जुलकर ...