गिरडीह, सितम्बर 16 -- तिसरी, प्रतिनिधि। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की पहल के बाद तिसरी प्रखंड के पिपराटांड़ गांव के दिन बहुरने के आसार हैं। पिरपराटांड़ गांव में नए पुल और सड़क का निर्माण होगा। जिसके बाद पिपराटांड़ सहित कई गांवों को मुख्यालय से सीधा जोड़ा जाएगा। बाबूलाल मरांडी ने पिछले दिनों बारिश के कारण पिपराटांड़ गांव की पुलिया के टूट कर बह जाने के मामले को गंभीरता से लिया है और उन्होंने अनाबद्ध निधि से पिपराटांड़ गांव में पुल का निर्माण करवाने की अनुशंसा की है। इस सम्बन्ध में मरांडी ने सोमवार को गिरिडीह उपायुक्त को पत्र लिखकर पिपराटांड़ गांव में उत्पन्न हुई समस्या से अवगत कराते हुए कहा है कि पिछले दिनों बारिश के कारण पिपराटांड़ की पुलिया टूट कर बह गई है। जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है और पिपराटांड़ सह...