अयोध्या, जुलाई 18 -- सोहावल,संवाददाता। सोहावल तहसील अंतर्गत ग्राम पिरखौली में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण विवाद का विषय बन गया है। टंकी का निर्माण 22 दलित पट्टेधारकों की जमीन पर किया जा रहा है। डीएम को ग्राम प्रधान रियाज अली ने शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि 22 पट्टा धारकों को पानी टंकी निर्माण कर उनकी जमीन से बेदखल करने की साजिश की जा रही है। राजस्व ग्राम की गाटा संख्या 343 में बन रही इस टंकी को लेकर ग्राम पंचायत की भूमि प्रबंधन समिति से कोई प्रस्ताव नहीं लिया गया है। स्थानीय लोगों ने मिशन के ठेकेदार,क्षेत्रीय लेखपाल राहुल और जेई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि गौशाला सहित कई मोहल्लों में अभी तक पानी की पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है। लगभग 50 प्रतिशत आबादी में ना तो पाइपलाइन है और न ही नल की व्यवस्था की गई है। ग...