गिरडीह, नवम्बर 11 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां निवासी सुरेश बरनवाल का भतीजा पियूष भारती ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका चयन एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर में हुआ है। यह सफलता उन्हें नीट परीक्षा के तीसरे राउंड के परिणाम घोषित होने के बाद मिली है। पियूष की इस उपलब्धि से परिवार और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। परिजनों ने बताया कि पियूष ने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर यह सफलता हासिल की है। गांव और क्षेत्र के लोगों ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। बता दें कि सुरेश बरनवाल का बड़ा पुत्र रोशन कुमार भी वर्ष 2022 में एम्स गोरखपुर में चयनित हुआ था। परिवार के दोनों पुत्रों की इस उपलब्धि से पूरे इलाके में खुशी और गर्व का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...