नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- पियूष गोयल तमिलनाडु व बैजयंत पांडा असम में भाजपा के चुनाव प्रभारी होंगे-------------- - पांडा को तमिलनाडु से असम भेजा, तमिलनाडु में मेघवाल को भी जोड़ा -------------- नईदिल्ली। विशेष संवाददाता भाजपा ने तमिलनाडु व असम के विधानसभा चुनावों के लिए प्रभारियों व सह प्रभारियों की घोषणा कर दी है। केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल को तमिलनाडु का चुनाव प्रभारी बनाया गया है, जबकि तमिलनाडु में अभी तक चुनाव प्रभारी की भूमिका निभा रहे बैजयंत पांडा को असम का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। तमिलनाडु में मौजूदा सह प्रभारी मुरलीधर मोहोल के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को जोड़ा गया है। भाजपा का पूरे फोकस अब अगले साल होने वाले पांच विधानसभा चुनावों पर है। उसने असम के लिए अपने चुनाव प्रभारियों व सह प्रभारियों की घोषणा की है, जबकि तमिलनाड...