अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- कटेहरी। क्षेत्र के पियारेपुर गांव स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर को फूलों व झालरों से आकर्षक रूप से सजाया गया। श्रद्धालुओं के बीच भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित राधा-कृष्ण, माखन चोर, कंस वध और गीता उपदेश जैसी भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। देर रात तक भजन-कीर्तन और पूजन-अर्चन का दौर चलता रहा। 12 बजे श्रीकृष्ण जन्म की वेला पर मंदिर परिसरनंद के आनंद भयो के जयघोष से गूंज उठा। आयोजन में समिति अध्यक्ष संगम पांडेय, पुजारी अरुण तिवारी बाबा, प्रदीप तिवारी, राहुल शर्मा, राजेश शर्मा, कौशल सिंह, दिलीप पांडे, मनु और रवि शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...