छपरा, मई 4 -- कोपा। कोपा थाना क्षेत्र के पियानो गांव में ठेकेदार के एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने घर में रखे जेवर सहित नकद की चोरी कर ली है। घटना बीती रात की बताई गई है। गृहस्वामी पियानो गांव के ठेकेदार अब्दुल कयू सेठ बताए गए हैं। वे महाराष्ट्र में रह कर ठेकेदारी का काम करते है। कुछ दिनों पहले ही ठेकेदार अपने परिवार को भी साथ ले गए थे। चोरों ने बंद घर का फायदा उठाते हुए घर में रखे कुछ सोने के जेवर, चांदी के आभूषण, बैटरी, गैस सिलेंडर,सहित अन्य सामानों की चोरी की गई है। प्राप्त जानाकारी तक गृहस्वामी ने अभी थाने में आवेदन नहीं दिया है। कोपा थानाध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया कि घर बंद रहता है। सभी परिवारिक लोग महाराष्ट्र में रहते हैं। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...