सीवान, जनवरी 31 -- हसनपुरा। प्रखंड के पियाउर स्थित पश्चिम टोला शिव मन्दिर में आयोजित सात दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ को ले गुरुवार को गाजे, बाजे, हाथी, घोड़े के साथ कलशयात्रा निकाली गयी। कलशयात्रा महायज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पियाउर के वैरागी टोला घाट पर लाया गया। जहां यज्ञाध्यक्ष श्रीश्री 1008 श्री रामायण दास महाराज की देख रेख में व यज्ञाचार्य पं. लक्ष्मीनिधि मिश्र के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बाद दाहा नदी से जलभर कर पुन: महायज्ञ स्थल लाया गया। महायज्ञ के यजमान अरविंद दूबे व उनकी धर्मपत्नी सुशीला देवी, राजन पाठक व प्रकाश पाठक थे। कलश यात्रा में मणिंद्र सिंह, परमात्मा सिंह, उमा शंकर यादव सहित अन्य सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...