सीवान, जून 9 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना क्षेत्र के पियाउर में फायरिंग के मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें एक पक्ष के पियाउर निवासी साहेब हुसैन ने दो लोगों पर रंगदारी नही देने के कारण जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायरिंग का मामला दर्ज कराया है। अपने दर्ज प्राथमिकी में अबरे आलम द्वारा फायरिंग व जाहिद हुसैन द्वारा चाकू से मारने का प्रयास किया गया। वही उसने यह भी बताया है कि उपरोक्त अपराधकर्मी हैं, जो हत्या मामले में जमानत पर बाहर हैं। वहीं दूसरे पक्ष के अबरे आलम ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि अरमान अहमद, एहसानुल हक, कमरान अहमद, साहेब हुसैन व इस्तिहाक अहमद द्वारा हथियार के बल पर घर में घुस कर एक लाख नगद व चार भर के सोने का चेन छीन जान मारने की ध...