बहराइच, नवम्बर 20 -- तेजवापुर, संवाददाता । पियर एजुकेटर आशाओं का एक दिवसीय सेल्फ स्ट्रीम कार्यक्रम यूनिसेफ एनजीओ द्वारा तेजवापुर के रमपुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त उपकेंद्रों पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य (आरकेएसके) कार्यक्रम आयोजित हुआ। किशोर जागरूकता, बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम हेतु, नशा वृद्धि की रोकथाम हेतु, माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन हेतु, किशोर व किशोरियों में व्याप्त कुरीतियां , शारीरिक और मानसिक बदलाव के प्रति कम या अल्प जानकारी के कारण पनपने वाली हीन भावनाएं, अस्वस्थ मानसिक विकार आदि पर कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आरकेएसके शिवकुमार यादव द्वारा एवं अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरवा के अधीक्षक डा.अभिषेक अग्निहोत्री के आदेशो व निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न किया गया। प्रशिक्षण कार...