रुद्रपुर, जुलाई 12 -- रुद्रपुर। इंद्रा कॉलोनी में पियर एजुकेटर क्लब की शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। पियर एजुकेटर्स स्कूल में स्वास्थ्य शिक्षा करेंगी प्रदान करेंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने और किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके तहत पियर एजुकेटर्स की भूमिका समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगी। पियर एजुकेटर्स अपने समुदाय और स्कूल स्तर पर स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करेंगे और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेंगे। बैठक में आरकेएसके काउंसलर कल्पना कुमारी, क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ता, पियर एजुकेटर्स किशोरियां आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...