गाजीपुर, नवम्बर 27 -- सैदपुर। विद्युत विभाग की ओर से दिसंबर से शुरू होने वाली बिजली बिल राहत योजना के तहत गुरुवार को उपखंड अधिकारी एके सिंह ने पियरी गांव में जागरूकता कैंप लगाया। उन्होंने लोगों को योजना का लाभ लेने की अपील करते हुए विस्तृत जानकारी दी। एसडीओ ने बताया कि यह योजना 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक तीन चरणों में लागू रहेगी। किसी भी चरण में पंजीकरण कराने पर सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट मिलेगी। पहले चरण में मूल बकाए पर 25 प्रतिशत, दूसरे में 20 प्रतिशत और तीसरे चरण में 15 प्रतिशत की छूट निर्धारित है। बिजली चोरी से संबंधित बकाए पर भी क्रमशः 50, 45 और 40 प्रतिशत छूट मिलेगी, हालांकि समन शुल्क देना होगा। एसडीओ सिंह ने कहा कि मूल बकाए में छूट देने का यह पहली बार अवसर मिल रहा है, इसलिए उपभोक्ता इसका लाभ अवश्य उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...