गंगापार, अगस्त 21 -- दो दिन पहले बीडीओ मांडा ने पियरी गोशाला का औचक निरीक्षण कर तमाम खामियां पाये जाने पर गोपालक बदलने का निर्देश दिया था, लेकिन अभी तक गोपालक नहीं बदले जा सके और न ही गोशाला की स्थिति में कोई सुधार हो पाया। दो दिन पहले बीडीओ मांडा श्रुति शर्मा ने मांडा क्षेत्र के पियरी गोशाला का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण में गोशाला में गंदगी सहित तमाम अनियमितता मिली थी। नियुक्त गोपालक ग्राम प्रधान के भाई और परिवार के लोग थे। गोशाला में हरे चारे का अभाव तो था ही, साथ ही सूखा चारा भी भरपूर मात्रा में उपलब्ध नहीं था। ग्राम प्रधान मोबाइल बंद करके गायब थे। गोशाला में कुल 234 गोवंश मिले थे, जिनमें दो दर्जन गोवंश बिना टैग थे। तमाम खामियों को दुरुस्त करने और बैठक कर सभी गोपालकों को हटाकर नये गोपालक नियुक्त करने का बीडीओ मांडा ने गोशाला में ब...