छपरा, अप्रैल 22 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा के पियरपुरवा चंवर में शराब कारोबारियों के खिलाफ एलटीएफ और मढ़ौरा पुलिस द्वारा चलाये गए संयुक्त छापेमारी अभियान में पांच शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया जबकि 2 हजार लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को नष्ट भी कर दिया। इस दौरान पुलिस ने पियरपुरवा चंवर से करीब 20 लीटर देसी शराब को भी बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर मढ़ौरा एलटीएफ के प्रभारी बैजू शर्मा और मढ़ौरा थाना के पुलिस पदाधिकारी संजीत कुमार की अगुवाई में पियरपुरवा चंवर में शराब कारोबारी के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान करीब 5 शराब भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त किया जबकि वहां से विभिन्न गैलनों में लगभग 20 लीटर देसी शराब को बरामद किया। इस दौरान उक्त चंवर से पुलिस ने लगभग 2000 लीटर अर्द्ध निर्मित ...