अररिया, दिसम्बर 3 -- रानीगंज। एक संवाददाता। एक कथित पुलिस अधिकारी पर पियक्कड़ से पैसे की मांग करने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो मद्य निषेध थाना का बताया गया है। वायरल वीडियो में बताया जा रहा है तीन पियक्कड़ को पुलिस ने पकड़ा है। इसमें पुलिस के एक अधिकारी कहते हैं कि साथ में कितना है बे, फिर पियक्कड़ कहता है कुछ नहीं है। फिर पुलिस कहता है अकाउंट में कितना है 15 मंगवा लो नहीं तो फिर चलो। फिर पियक्कड़ कहता है दस हजार मंगवा देते है। इसपर पुलिस वाला बोलता है कि 12 कर दो, फिर 11-12 हजार की बात होती है। इसपर पियक्कड़ कहता है दस दिन रह जाएंगे 15 दिन भी रखेगा तो रह जाएंगे। इस पर एक महिला पुलिस कहती है तुम पांच हजार दोगे तो तुमको अकेले छोडेंगे। इसके बाद पियक्कड़ किसी को घटना की जानक...