दरभंगा, सितम्बर 25 -- गौड़ाबौराम। पश्चिमी कोसी तटबंध स्थित छिलकोड़ा गांव के समीप शराब के नशे में धुत्त पियक्कड़ों ने एक अधेड़ बैधनाथ यादव के सिर में चाकू घोंप दिया। छिलकोड़ा गांव निवासी जख्मी हुए अधेड़ बैधनाथ यादव को स्थानीय सरकारी अस्पताल सीएचसी किरतपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया है । स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त घटना को लेकर जख्मी बैधनाथ यादव के लिखित बयान के आधार पर घनश्यामपुर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है जिसमें दिनकर सदा, अजय सदा, टुन्नी सदा, मदन सदा, पूजा सदा, भन्नु सदा को नामजद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...