रुद्रपुर, मार्च 8 -- सितारगंज, संवाददाता। होला महल्ला पर्व पर ग्राम पिपलिया नाथू सितारगंज स्थित गुरुद्वारा बाबा मनोहर सिंह शहीद सिंह दल बाबा बीधि चंद साहिब में धार्मिक दीवान का आयोजन किया गया। यहां धार्मिक जत्थों ने गुरुओं की महिमा का गुणगान किया गया। जत्थेदार संत बाबा अवतार सिंह की देखरेख में वार्षिक जोड़ मेले में सजे धार्मिक दीवान में धार्मिक जत्थों ने होला महल्ला पर्व के बारे में बताते हुए गुरुओं की महिमा का बखान किया। यहां घोड़ों के करतब आकर्षण के केंद्र रहे। यहां बड़ेपुरा गुरुद्वारा पीलीभीत के जत्थेदार बाबा मोहन सिंह, आगरा गुरुद्वारा के जत्थेदार बाबा पाल सिंह, बाबा जीत सिंह, पंजाब से संत बाबा अवतार सिंह, बाबा चरणजीत सिंह, परमजीत सिंह, कुलदीप सिंह, अमरजीत सिंह, जगदीश सिंह, बलजीत सिंह, गुरवीर सिंह, निर्मल सिंह, नवीन जोशी, हरमन सिंह, सु...