जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- शहर में एनएच-33 पर प्रेमिका से मिलकर उसके पति को मौत का घाट उतारने वाले आरोपी ने पूछताछ में कई अहम खुलासा किया। पुलिस ने प्रेमिका सुमन टुडू के साथ गालूडीह के लछु हांसदा को जेल भेज दिया। रविवार शाम को पीपला में परशुराम टुडू के शव बरामद बरामद होने के बाद उसके अपहरण से पर्दा उठा था। पूछताछ में उसकी पत्नी सुमन टुडू ने प्रेमी लछु के साथ उसे पीट-पीटकर हत्या करने की बात स्वीकारी थी। लछु ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका सुमन टुडू से मिलने के लिए वह गालूडीह से सप्ताह में तीन-चार दिन पिपला आता था। एमजीएम थाने की पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया कि सुमन टुडू के उकसाने पर उसने पति परशुराम टुडू की लाठी से पीटकर हत्या की। दोनों के बीच डेढ़-दो वर्ष से प्रेम संबंध था। मालूम हो कि सुमन टुडू शनिवार को पति परशुराम टुडू के साथ खेत पर काम कर...