जमशेदपुर, अक्टूबर 29 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के पिपला इलाके में बुधवार तड़के पुलिस ने अवैध शराब अड्डों पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने छापेमारी के दौरान हाईवे किनारे चल रहे कई अवैध ठिकानों से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान एक युवक को मौके से हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। सुबह चार बजे शुरू हुई छापेमारी सूत्रों के अनुसार, पुलिस को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि पिपला के पास एनएच-33 (हाईवे) के किनारे खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की थी। इसके बाद बुधवार तड़के लगभग चार बजे पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर छापेमारी शुरू की। पुलिस के पहुंचते ही कई लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, ...