जमशेदपुर, दिसम्बर 2 -- जमशेदपुर। पिपला इलाके में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान विभाग की टीम ने एक शराब अड्डे पर छापेमारी कर करीब 20 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की। इसके साथ ही शराब बनाने में उपयोग होने वाला जावा-महुआ भी बड़ी मात्रा में जब्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार, आबकारी विभाग को पिपला में काफी समय से अवैध शराब बनने और बेचने की सूचना मिल रही थी। शिकायतों की पुष्टि के लिए टीम ने इलाके में निगरानी बढ़ाई और गुप्त इनपुट मिलने के बाद अचानक छापेमारी की। मौके पर तैयार शराब और कच्चा माल बरामद होने से अवैध कारोबार की पुष्टि हो गई। छापेमारी के दौरान शराब तैयार करने और बेचने में शामिल लोग फरार हो गए। विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी पहचान कर गिरफ्ता...