मधुबनी, मार्च 6 -- हरलाखी,एक संवाददाता। पिपरौन बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने 5 किलो गांजे के साथ नेपाल की एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला की पहचान नेपाल के धनुषा जिला अंतर्गत महेन्द्रनगर निवासी रानी खातून के रूप में हुई है। 48 वाहिनी जयनगर के प्रचालन उप कमांडेंट विवेक ओझा के नेतृत्व में यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने विशेष गश्ती के दौरान बॉर्डर पीलर संख्या 284/17 से 150 मीटर भीतर भारतीय क्षेत्र में की है। प्रारंभिक पूछताछ में महिला नेपाल से गांजा लेकर भारत में तस्करी करने की योजना बना रही थी। गिरफ्तार महिला और जब्त किए गए गांजे को न्यायिक प्रकिया के लिए हरलाखी थाना की पुलिस को सौंपने की प्रकिया चल रही थी। सेकंड इन कमांडेंट हरेन्द्र सिंह ने कहा यह अभियान भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों को ...