मधुबनी, अगस्त 26 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। एसएसबी एवं हरलाखी पुलिस के संयुक्त अभियान में 52.3 किलो गांजा के साथ एक तस्कर पकड़ा गया। एक भागने में कामयाब रहा। पकड़े गये तस्कर की पहचान नेपाल के धनुषा जिला के जटही गांव के प्रदीप कुमार यादव के रूप में हुई है। अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पीसी करते हुए सोमवार को इसकी जानकारी डीएसपी अमित कुमार ने दी । उन्होने बताया कि गुप्त सूचना पर हरलाखी थाना के पिपरौन पेट्रोल पंप के निकट संयुक्त नाकेबंदी की गई। नेपाल की ओर से बोरी में सामान लिए दो व्यक्ति आते दिखा, जो चेकिंग देख बोरी को फेक कर भागने लगा। जवानों ने खदेड़कर एक को धड़ दबोचा। पकड़े गये तस्कर ने पूछताछ में भागे साथी की पहचान जटही थाना के नगराईन गांव के राजू महतो का होना बताया । बताया कि यह गांजा नेपाल के धनुषा जिला के रूपैठा गांव के राकेश जयसवाल का है...