कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के मखऊपुर गांव में मंगलवार शाम प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल से शव लेकर लौटे परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। मखऊपुर गांव निवासी शिवलाल सरोज मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। उसने बताया कि मंगलवार सुबह उसकी 30 वर्षीया पत्नी शिवलोचना सरोज को प्रसव पीड़ा हुई। प्रसव के लिए उसने प्रसूता को नेवादा पीएचसी में भर्ती कराया। जहां कुछ देर के बाद प्रसूता ने बेटे को जन्म दिया। दो घंटे बाद ही अधिक रक्तस्त्राव से महिला की हालत बिगड़ने लगी। उसकी हालत बिगड़ी तो चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, परिजनों ने उसे तिल्हापुर मोड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस पर भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन उस...