कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- पिपरी थाना इलाके में बुधवार सुबह सचल दस्ता जीएसटी विभाग की प्रयागराज यूनिट ने कर चोरी के खिलाफ कार्रवाई की। जीएसटी अधिकारी सुप्रिया दुबे के नेतृत्व में चल रहे अभियान के तहत पिपरी में लाखों रुपये मूल्य की पटाखे से लदी टवेरा कार को बिना किसी वैध दस्तावेज के पकड़ लिया गया। टीम ने कार पिपरी थाने में खड़ी कराई है। अब इसमें लदे पटाखे का बाजार अनुमानित मूल्य लगाकार कार्रवाई की जाएगी। प्रयागराज सचल दस्ता के जीएसटी विभाग की यूनिट को मुखबिर से गोपनीय सूचना मिली कि भारी मात्रा में पटाखा बिना बिल व ई-वे बिल के अवैध रूप से ले जाई जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद जीएसटी अधिकारी सुप्रिया दुबे ने तत्काल विशेष टीम गठित की और तिल्हापुर मोड़-मनौरी मार्ग पर नाकाबंदी कराई। टीम ने मखऊपुर तिराहे के पास जाल बिछाया। कुछ ही मिनट में संदिग्ध टव...