जौनपुर, सितम्बर 16 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय क्षेत्र के नीभापुर गांव स्थित प्राचीन देवी माता मंदिर के सुंदरीकरण को लेकर उपजे विवाद पर मंगलवार को धाम पर जुटे कई गांव के लोगों ने प्रदर्शन कर आपत्तिकर्ता पर जमकर भड़ास निकाली। मंदिर परिसर में माला फूल बेचने पर एतराज़ जताया। उक्त मंदिर में माला फूल बेचने और चढ़ावा आदि ले जाने वाले माली समाज के लोगों ने मंदिर परिसर के सुंदरीकरण पर अपनी निजी भूमि बताकर आपत्ति दाखिल कर दी है। इससे पर्यटन विभाग से मिले धन से सुंदरीकरण में अवरोध उत्पन्न हो गया है। करीब दो सौ साल से अधिक प्राचीन माता पिपरी भवानी धाम पर दर्जनभर गांव के श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन पूजन करते हैं। मंदिर के सुंदरीकरण के लिए राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी की संस्तुति पर एक करोड़ दस लाख रुपये स्वीकृत हुआ था। विभाग टेंडर आवं...