कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। पिपरी इलाके की एक महिला ने 15 नवंबर को स्थानीय थाने पर तहरीर देकर बताया कि आरोपी राजमन निषाद पुत्र नेपाली निषाद उसकी बेटी को झांसा देकर भगा ले गया और उसके साथ दुराचार भी किया। तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू की। शनिवार सुबह आरोपी को उसके गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया। लिखापढ़ी के बाद उसका चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...