हरदोई, दिसम्बर 4 -- बेनीगंज। क्षेत्र के पिपरी गांव में मंगलवार शाम लकड़कट्टों द्वारा दोबारा आरा चलाए जाने की घटना सामने आई है। गांव के सती और पहलाद के घर के पास खड़े हरे-भरे नीम के वृक्षों को काट दिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में अवैध कटान की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन प्रभावी कार्रवाई न होने से लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग और पुलिस प्रशासन को अक्सर अवैध कटान की सूचनाएँ दी जाती हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में सिर्फ नाममात्र की कार्रवाई ही होती है। इसी कारण हरियाली को नुकसान पहुँचाने वालों में कोई भय नजर नहीं आता और क्षेत्र में पेड़ों की कटाई खुलेआम जारी है। वन दरोगा सत्यम सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ...