कौशाम्बी, मई 9 -- पिपरी एसओ के खिलाफ चायल तहसील के अधिवक्ता शुक्रवार को लामबंद हो गए। एसओ पिपरी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चायल-मनौरी मार्ग को जाम कर दिया। अधिवक्ता एसओ पिपरी पर अभद्रता करने और एनकाउंटर करने की धमकी देने का आरोप लगाकर आक्रोशित थे। सड़क जाम होने की जानकारी मिलने के बाद सीओ कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ के तीन घंटे में मामले का निस्तारण कराने का आश्वासन देने के बाद अधिवक्ताओं ने सड़क को खाली किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। चरवा थाने के हौसी मजरा काजू गांव निवासी प्रवेश कुमार यादव पेशे से अधिवक्ता हैं। वह चायल तहसील में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को वह स्टांप लाइसेंस नवीनीकरण की रिपोर्ट लगवाने के लिए पिपरी थाना गए थे। थाना परिसर में घंटों इंतजार के बाद एसओ पिपरी...