मऊ, जून 11 -- मऊ। वाराणसी भटनी रेलखंड स्थित पिपरीडीह रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे फाटक पर मंगलवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई। मालगाड़ी गुजरने के बाद गैटमैन फाटक उठाया, लेकिन फाटक तकनीकी कारणों से नहीं खुल सका। इस दौरान रेलवे फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। तकनीकी टीम के सदस्यों ने पहुंचकर फाटक को दुरुस्त किया, तब जाकर आवागमन बहाल हुआ। स्थानीय लोगों का कहना था कि आए दिन रेलवे फाटक में तकनीकी खराबी आने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...