बरेली, नवम्बर 10 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। वाराणसी रेल मण्डल के पिपराइच स्टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग के स्थान पर इलेक्ट्रिानिक इंटरलाकिंग किया को किया जाएगा। 11 नवम्बर को नान इण्टरलॉक कार्य होगा। इसलिए 10 और 11 नवंबर को ब्लॉक रहेगा। ट्रेनों केा निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण/नियंत्रण कर संचालन होगा। कुछ ट्रेनों को पिपराइच स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। बरेली होकर चलने वाली भी कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। बदले मार्ग से यह ट्रेन चलेगी- 10 नवम्बर-15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। पुनर्निर्धारण/नियंत्रण- 11 नवम्बर-12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी। इन ट्रे...