बगहा, नवम्बर 6 -- गौनाहा/जमुनिया। ए सं गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के पिपरिया गांव में जीविका महिला ग्राम संगठन के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। आगामी 11 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई थी। रैली पिपरिया गांव से शुरू होकर पिपरिया रेलवे ढ़ाला तक निकाली गई और वहीं समाप्त हुई। इस दौरान जीविका दीदियों ने हाथों में तख्तियां लेकर पहले मतदान, उसके बाद जलपान जैसे नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। रैली से पहले जिविका दीदियों के द्वारा मतदाता को लेकर एक रंगोली भी बनायी गयी थी। कार्यक्रम में जीविका के सीएम रिंकी कुमारी, हिरा देवी, गायत्री देवी, सीएफ संजीव कुमार तथा जीविका दीदियां लालपरी देवी, सोना देवी, रंजु देवी, द्वरपती देवी, प्रेमशिला देवी और ललिता देवी सह...