लखीसराय, जुलाई 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय पिपरिया में बुधवार को स्वच्छ बिहार अभियान ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छता अभियान से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षा हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक प्रखंड विस सूत्री अध्यक्ष रामविलास कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रखंड समन्वयक, कार्यपालक सहायक, एवं विभिन्न पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। बैठक में स्वच्छता कार्यों की पुनः गति देने पर विशेष चर्चा हुई। प्रखंड अध्यक्ष ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत स्तर पर स्वच्छता कार्यों को तेज गति से पूरा किया जाए। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने बैठक में प्रस्ताव दिया कि पंचायतों में सफाई कार्यों के सुचारू संचालन के लिए झ...