लखीसराय, दिसम्बर 6 -- जिले के सात प्रखंड के किसी भी प्रखंड स्तरीय अस्पताल में हड्डी रोग का इलाज या फैक्चर की स्थिति में प्लास्टर की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर अंदर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में संचालित पिपरिया पीएचसी में भी अन्य प्रखंड स्तरीय अस्पताल की तरह ही हड्डी सहित अन्य मर्ज की बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं है। नियमानुसार पिपरिया पीएचसी में भी हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति नहीं है। एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी लैब या ब्लड स्टोरेज यूनिट की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। स्वास्थ्य कर्मी की बात करें तो चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी का 60 प्रतिशत से अधिक पद खाली है। कुल मिलाकर ग्रामीण चिकित्सक के तर्ज पर ही पिपरिया पीएचसी में क्षेत्र के लोगों को इलाज की सुविधा मिल पाती है। जिसके कारण गंभीर सहित ...