लखीसराय, नवम्बर 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान लखीसराय जिले के पिपरिया प्रखंड अंतर्गत सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने विकास की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। लगभग 2300 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया। हालांकि प्रशासन के द्वारा मतदान कराने का काफी प्रयास किया । मतदान कराने आए पदाधिकारी के द्वारा गांव वालों को आश्वासन भी दिया गया कि जल्द ही सड़क बन जाएगा आप लोग वोट करें वोट का बहिष्कार ना करें वोट आपकी ताकत है। लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं हुए। जानकारी के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय पिपरिया डीह और प्राथमिक विद्यालय करारी पिपरिया स्थित बूथ संख्या-1, 2 और 5 पर एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी और सुरक्षा बल तैनात हैं, लेकिन गांव के लो...