शाहजहांपुर, मार्च 23 -- सिंधौली, संवाददाता। सिंधौली ब्लाक के पिपरिया दास गांव में शनिवार को एक टीम करुणादेवी के गेहूं के खेत में बोरवेल करने लगी। टीम का खेत मालिक ने विरोध किया तो टीम ने बताया कि वह तेल की खोज के लिए बोरवेल कर रहे हैं। इस संबंध में एडीएम प्रशासन का एक आदेश पत्र भी दिखाया, ग्रामीणों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने काम बंद कराकर बोरवेल करने वाली टीम को थाने बुला लिया। दूसरी ओर जिस पत्र को टीम ने दिखाया था, ग्रामीणो ने कहा कि पत्र फर्जी है। क्षेत्र के गांव पिपरियादास के समीप स्थित करुणा देवी के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में शनिवार दोपहर कुछ लोगों द्वारा यांत्रिक माध्यम से बोरवेल बनाया जा रहा था। कार्य के दौरान खेत के बड़े हिस्से में खड़ी फसल मशीनों और जनरेटरों के कारण नष्ट हो गयी थी। क्षेत्र के किसानों ने मौके पर पहुंच...