संतकबीरनगर, जून 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपरा हसनपुर में सुविधाओं का अभाव है। इस गांव में हर जन सुविधा बदहाली का शिकार है। सड़क से लेकर नालियां तक टूट गई हैं। इसका दंश ग्रामीण व राहगीर भुगत रहे हैं। गांव में पानी की निकासी के लिए नालों का निर्माण नहीं हो सका है। जो नालियां हैं वे गंदगी से जाम पड़ी हैं। नालियों की सफाई नहीं की गई। इन सब का खामियाजा ग्रामीणों को बरसात में जल भराव के रूप में भुगतना पड़ रहा है। पिपरा हसनपुर गांव से ब्लाक जाने वाली सड़क जगह-जगह टूट गई है। सड़क के किनारे दोनों पटरी पर जल और कचड़ा पटा पड़ा है। गांव में पानी निकासी के बनाई नालियां जगह जगह टूट चुकी हैं। नालियों के टूटने से गंदा पानी उफनाकर सड़कों पर बहता है। इसी से होकर राहगीरों व ग्रामीणों...