सिद्धार्थ, जून 8 -- खेसरहा, हिन्दुस्तान संवाद। खेसरहा क्षेत्र के पिपरा से पिढ़िया जाने वाले मार्ग पर विभाग की ओर से ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। डेढ़ किमी लंबा यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। सड़क की गिट्टियां पूरी तरह से उखड़ गई हैं। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। क्षेत्र के लोगों ने सड़क को बनवाने की मांग की है। यह मार्ग बाबा पिढ़ेश्वर नाथ महादेव मंदिर की वजह से क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस मार्ग से सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन मंदिर के लिए आते जाते हैं। 10 वर्ष पूर्व इस मार्ग का निर्माण कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा की ओर से किया गया था। निर्माण के बाद से इस मार्ग का आज तक मरम्मत न होने से यह पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर राहगीरों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहे है...